सानिया द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर में शोएब बगल में सोये देखे जा सकते हैं। इस पर मजेदार कैप्शन के साथ सानिया लिखती है कि “पिछले साल मिले सबसे बड़े उपहार इज़हान के लिए मैं आभारी हूँ। आने वाले नए वर्ष में मैं एक बच्चे की तरह सोना नहीं चाहती – बस @realshoaibmalik की तरह सोना चाहती हूं।”
आपको बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया के घर 30 अक्टूबर को बेटे का जन्म हुआ था। हाल ही में दिसंबर के महीने में स्टार टेनिस खिलाड़ी ने बेटे इज़हान की तस्वीर साझा की थी। इस कपल ने अपने बेटे का नाम इज़हान मिर्ज़ा मलिक रखा है। खास बात है कि सानिया ने अपने बेटे के नाम के आगे दो-दो सरनेम लगाया है। हालाँकि 31 वर्षीय टेनिस स्टार ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि बच्चे के नाम के आगे दोनों का सरनेम लगाया जायेगा।
आपको बता दें सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह किया, शोएब के साथ शादी करने की वजह से सानिया को घोर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। तक़रीबन दो महीने पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। बच्चे के जन्म के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की भरमार लग गई, हाल ही में उन्होंने अपने लाडले की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की थी।