खेल जगत के स्टार अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आए दिन उन्हें अपनी दिलकश तस्वीरें पोस्ट करते देखा गया है। उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इस मामले में उनके बच्चे भी उनसे चार कदम आगे ही देखे गए हैं। ऐसा ही कुछ जलवा है भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के बेटे इज़हान मिर्ज़ा का। सानिया के बेटे की मासूमियत का आलम यह है कि आज वो लाखों लोगों को अपना दीवान बना चुके हैं। लोग उनका दीदार करने के लिए राह तकते नजर आते हैं।
दरअसल, 6 मई को सानिया ने अपने बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। देखते ही देखते उनकी इस तस्वीर ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया। 30 अक्टूबर 2018 को पैदा हुए इज़हान मौजूदा दौर में इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। वैसे मां बनने के बाद सानिया बेटे इज़हान के साथ कई मर्तबा नजर आ चुकी हैं। हाल फिलहाल में उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां वो अपने बेटे को गोद में लिए जा रही थी। जैसे ही उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों के कमेंट्स और लाइक्स आने शुरू हो गए।
इज़हान की क्यूटनेस का कोई सानी नहीं है। बता दें कि सानिया ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि ”मेरा बच्चा, शुक्रिया @avigowariker ऐसी बेहतरीन तस्वीर लेने के लिए अब तुम हमेशा के लिए मेरे फेवरेट हो चुके हो।”
ब्लैक एंड वाइट कलर में सानिया और इज़हान का यह अंदाज़ (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
इस प्यारी सी तस्वीर को पोस्ट करते हुए सानिया ने लिखा कि “हम दोनों इस चिलचिलाती धूप से बचने की तैयारी में” इस फोटो में इज़हान को अपनी माँ के साथ देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों ने धूप से बचने के लिए कैप पहन रखी थी।
धूप से बचने की तैयारी में (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
इज़हान की क्यूट तस्वीरें देखने लायक बनती है। अक्सर उन्हें शांत देखा जाता है। इस दौरान उन्हें माँ सानिया और नानी माँ के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है। सानिया की माँ नसीमा मिर्ज़ा अपने पोते को अपने सीने से लगाए रखती हैं।
नानी के साथ इज़हान (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
गौरतलब है कि सानिया साल 2020 में होने वाले टोकियो ओलंपिक्स में वापसी करने की तैयारी में जुट गई हैं। इसके अलावा वो अपने बेटे के साथ अपना ज्यादातर समय गुजारती हैं। ऐसे ही एक मौके पर उन्हें बेटे के साथ आराम फरमाते देखा गया।
इज़हान का यह अंदाज़ (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
इज़हान की मुस्कान का जादू है कि अपने जिगर के टुकड़े को सानिया सीने से लगाए रखती हैं। एक पल के लिए भी वो उन्हें अपनी नज़रों से ओझल नहीं होने देती। इस तस्वीर में वो जिस अंदाज़ में टेनिस रैकेट पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें ऐसा करता देख लगता है कि वो माँ सानिया की तरह ही बड़े होकर टेनिस स्टार बनना चाहते हैं।
टेनिस रैकेट पकड़ने की कोशिश में (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
काले रंग के सोफे पर इज़हान को माँ सानिया के साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर में दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।
सोफे पर आराम फरमाते इज़हान (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे सानिया अपने बेटे को कुछ न कुछ सिखाती रहती हैं। इस मनमोहक तस्वीर को देखकर लगता है मानो सानिया अपने बेटे को टेनिस के गुर सीखा रही हैं और वो बड़े ही ध्यान से सुन रहे हैं।
माँ को बड़े ध्यान से सुनते हुए (Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
बता दें कि सानिया के पहले विलियम्स और किम क्लिस्टर्स भी बच्चे के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर चुकी हैं। अपनी वापसी पर सानिया ने कहा कि “वो एक उदाहरण पेश करना चाहती हैं कि प्रेग्नेंसी, मां बनना और बच्चा संभालना कुछ ऐसा नहीं होना चाहिए जो आपको आपके सपनो को पूरे करने से रोके।”
(Picture Source :- Instagram/mirzasaniar)
इसे भी पढ़े :- जाने भारत की नंबर 1 महिला एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें