खेल जगत में खिलाड़ी जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही उनके मासूम से दिखने वाले बच्चे भी सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वो चाहे मैदान पर चियर्स करना हो या फिर फुर्सत के लम्हों में अपने माता-पिता के साथ किसी एक्टिविटी में शामिल होना हो। खेल जगत के यह स्टार किड्स अपनी नटखट अदाओं से लोगों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते। उनके द्वारा की गई छोटी-छोटी हरकते कैमरे में सदा के लिए यादगार पलों की तरह कैद हो जाती है। ऐसी ही एक स्टार किड हैं ओलंपिया विलियम्स। अमेरिका की पेशवर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की बेटी ओलंपिया इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। गौरतलब है कि सेरेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का वीडियो साझा किया है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सेरेना द्वारा साझा किए गये इस वीडियो में उनकी बेटी को टेनिस रैकेट के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। ओलंपिया एक कमरे में रखे रैकेट को हाथ से उठाकर बाहर रख रही हैं। हालाँकि इस बीच वो बड़ी चतुराई और फुर्ती के साथ एक के बाद एक रैकेट को कमरे से बाहर ला रही हैं। उनकी यह मस्ती भविष्य का संकेत दे रही है कि जल्द ही वो अपनी माँ की तरह ही टेनिस जगत में अपने नाम कीर्तिमान बनाएंगी। इस वीडियो को साझा करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “मेकिंग इन द हिस्ट्री” (इतिहास लिखा जा रहा है) वैसे सेरेना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की मनमोहक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Picture Source :- Instagram/serenawilliams
टेनिस के प्रति सेरेना के लगाव को इस बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने ओलंपिया को जन्म देने के महज पांच महीने बाद फरवरी 2018 में टेनिस कोर्ट में वापसी की थी। उनके इस कदम से एक बात तो साफ़ हो जाती है कि जीत के प्रति उनकी भूख आज भी कम नहीं हुई है। अपनी गर्भावस्था के बावजूद वो अपने दमदार खेल की वजह से डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।
इसे भी पढ़े :- सेरेना विलियम्स ने पोस्ट किया टॉपलेस वीडियो, जानिए क्या है वजह