डब्लूटीए सीजन खत्म होने की कगार पर है और ये साल महिला टेनिस खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार रहा। एक तरफ जहां टेनिस जगत में नई खिलाड़ियों ने अपने खेल से सनसनी मचाई वहीं दूसरी तरफ दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप और कैरोलिन वोज्नियाकी अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब रही। सीजन के आखिर में अब टॉप 8 खिलाड़ी सिंगापुर में होने वाले डब्लूटीए टूर फाइनल्स में शिरकत करेंगी। इससे पहले शुक्रवार को गाला इवनिंग और डब्लूटीए टूर फाइनल्स के ड्ऱॉ का आयोजन किया गया, जिसमें टॉप 8 महिला टेनिस खिलाड़ियों ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। आइये एक नजर डालते हैं इस सेरेमनी की कुछ शानदार फोटोज पर…..

एंजेलिक कर्बर (Photo: Instagram)
3 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जर्मनी की एंजेलिक कर्बर सिंगापुर में आयोजित गाला इवेंट में रेड ड्रैस में नजर आई। बता दें कि कर्बर फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं।

एलिना स्वितोलि (Photo: WTA)
वर्ल्ड नंबर 6 यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना मौजूदा समय की सबसे खूबसूरत महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं। इस इवेंट में उन्होंने ब्लैक जंपसूट पहना हुआ था।

पेत्रा क्वितोवा (Photo: WTA)
चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा सभी के लिए एक मिसाल हैं। पेत्रा ने चाकू हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की है, जो बाकी खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल है। इस इवेंट में भी उन्होंने अपने आत्मविश्वास और स्टाइल से सबको चौंका दिया।

किकी बर्टेस (PHOTO: WTA)
नीदरलैंड्स की किकी बर्टेस ने भी इस सेरेमनी में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए। किकी ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में काफी सुधार किया है और उन्हें आने वाले समय का बेहतरीन खिलाड़ी माना जा रहा है।

कैरोलिन वोज्नियाकी (Photo: Instagram)
वर्ल्ड नंबर-2 कैरोलिन वोज्नियाकी के लिए 2018 हमेशा के लिए एक खास साल बन चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। कैरोलिन का लक्ष्य अब अपने डब्लूटीए खिताब को डिफेंड करने का होगा।