टेनिस जगत में विलियम्स बहनों का सिक्का चलता है। छोटी बहन सेरेना अपने शानदार स्टाइल और दमदार खेल को लेकर अक्सर अख़बारों की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। उनके कौशल को सभी जानते हैं और बड़ी बहन वीनस भी उनकी तरह ही स्टाइलिश हैं। टेनिस कोर्ट में वो अपने खेल के साथ अपने पहनावे से भी लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। अमेरिकी पेशवर टेनिस स्टार वीनस का अंदाज़ औरों से काफ़ी अलग होता है। जब वो हाथों में रैकेट थामे टेनिस कोर्ट में उतरती हैं तो उन्हें देखकर विरोधी खिलाड़ी भी उनके अनोखे अंदाज़ के कायल हो जाते हैं। अपने खेल से वो अपनी योग्यता साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ज़ाहिर है जो अपने खेल में माहिर है वो अपने फैशन में भी माहिर होगा। यहाँ एक नज़र डालेंगे वीनस के उस अंदाज़ पर जो लोगों के दिलों को छू कर उन्हें उनका दीवाना बना देता है।
वीनस अपनी फ़िटनेस और छरहरी काया को लेकर काफ़ी मशहूर है और उनकी अपनी फिटनेस स्टाइल है। इस तस्वीर में उन्होंने अपने लुक को मैचिंग कैप और गोल्ड हूप इयररिंग्स से अपनी ड्रेस को मैच करने की कोशिश की है। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं उनका कलर कॉम्बिनेशन काबिलेतारीफ़ है।
वीनस की फ़िटनेस का कोई सानी नहीं है (Picture Source :- Instagram/venuswilliams)
वीनस अपने दमदार खेल के लिए जानी जाती हैं। टेनिस कोर्ट में खेलते समय वो अपनी ड्रेस का खासा ख्याल रखती हैं। इस तस्वीर में आप उन्हें बैकलेस ड्रेस पहने देख सकते हैं। इस आरामदायक ड्रेस में वो अपने अंदाज़ को बयां करती नज़र आ रही हैं।
वीनस के खेलना का अपना तरीका (Picture Source :- Instagram/venuswilliams)
काले और सफ़ेद रंग के कलर के इस ड्रेस में वो बेहद आत्मविश्वासी दिख रही हैं। उनका ड्रेसिंग सेन्स उनके बारे में बिना कहे ही बहुत कुछ कह जाता है बस हमें इसे समझने की जरुरत होती है।
ब्लैक एंड व्हाइट में वीनस (Picture Source :- Instagram/venuswilliams)
सफ़ेद हेयर बैंड और सोने की बालियों के साथ पीले रंग की लेगिंग पर बनी काले रंग की पट्टी के साथ उनके द्वारा पहनी गई पूरे बाहं की टॉप में वो बेहद फिट नज़र आ रही हैं। उनका यह लुक देखकर आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वो टेनिस कोर्ट में खेलते समय भी अपने फैशन का बखूबी ध्यान रखती हैं।
वीनस का यह अंदाज़ (Picture Source :- Instagram/venuswilliams)
मैच खत्म करने के बाद विजयी मुद्रा में वीनस का यह लुक देखने लायक बनता है। सफ़ेद रंग के टॉप और रंग-बिरंगी स्कर्ट में वो ऐसे लग रही हैं मानो अभी भी उनकी जीत की भूख खत्म नहीं हुई है।
विजेता की मुद्रा में वीनस (Picture Source :- Instagram/venuswilliams)
इस तस्वीर को देखकर आप यह कह सकते हैं कि फिरोज़ी रंग वीनस पर काफ़ी जच रहा है। अपने स्टाइल को दर्शाने के लिए उन्होंने जानबूझकर इस रंग को चुना ताकि दुनिया फैशन के प्रति उनकी समझ को देख सके। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि टेनिस स्टार वीनस विलियम्स फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
फिरोज़ी रंग का कमाल (Picture Source :- Instagram/venuswilliams)