सर्बिया की जेलेना जेनकोविक सबसे पहले उस समय प्रकाश में आई थीं जब वह पूरे साल 2008 के उत्तरार्ध में पूरे 17 सप्ताहों के लिए वर्ल्ड नंबर एक रही थीं। उन्हें 2 फरवरी 2009 को सेरेना विलियम्स ने नंबर एक रैंकिंग से बेदखल कर दिया था। वह बिना ग्रांड स्लैम टाइटल हासिल किए वर्ल्ड नंबर एक बनी थीं और वह यह कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बनी थीं। उनके पहले ये कारनामा किम लिजस्टर्स ने किया था। लेकिन इस सबसे इतर साल 2011 में एक खास बात के लिए उनको लेकर चर्चाओं का बाजार खूब गर्म हुआ था।
दरअसल 2011 के फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में एक हाई- वोल्टेज टेनिस मैच के दौरान जेलीना जेनकोविक इतनी असहज हो गई थीं कि उन्होंने बीच मैच में दर्शकों के सामने ही अंडरवियर बदल डाली थी। हालांकि, उन्होंने अपनी अंडरवियर बदलते समय अच्छी तरह से टॉवेल का इस्तेमाल किया था इससे चीजें ज्यादा खराब नहीं लगी थीं। लेकिन इस तरह का वाकया टेनिस के कोर्ट में पहली बार हुआ था। इसलिए कुछ लोग इसे देखकर तो भौंचक्के रह गए थे तो कुछ हंसकर लोटपोट हो गए। जेनकोविक ने कई मर्तबा टेनिस कोर्ट पर अपना दम दिखाया है। वह टेनिस के सिंगल्स में यूएस ओपन के फाइनल, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। साल 2007 में ग्रेंड स्लैम जीतने वाली वह पहली सर्बियाई खिलाड़ी बनी थीं। इस दौरान उन्होंने विम्बल्डन मिक्स्ड डबल्स टाइटल ब्रिटिश पार्टनर जेमी मर्रे के साथ जीता था।
हालांकि, अपने कपड़ों को लेकर ये सिर्फ एकमात्र मौका नहीं है जब जेनकोविक खबरों में रहीं। बल्कि कुछ सालों बाद जब उन्होंने रोजर्स कप के दूसरे राउंड में विपक्षी खिलाड़ी को हरा दिया तो उनकी जीत से ज्यादा मैच के दौरान उनकी ब्रा स्ट्रिप के टूट जाने को लेकर चर्चा हुई थी। ब्रा स्ट्रिप टूट जाने के बाद उन्होंने तुरंत उसे बांध के ठीक कर लिया था।