ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा सम्मिलित हुई थीं। एक डबल्स मैच के दौरान वह अपनी पार्टनर बारबोरा के साथ कोर्ट पर उतरीं। मैच खत्म होने के बाद वह अपनी पार्टनर बारबोरा के पास पहुंची और उन्हें गले लगाया और इसी दौरान गलती से बारबोरा के रैकेट का हैंडल सानिया की ड्रेस में उलझ गया और कुछ पपराजियों ने सानिया की फोटोज क्लिक कर लीं और इस तरह वह ऊप्स मोमेंट्स का शिकार हो गईं। हालांकि, सानिया को इस बात का जरा भी भान नहीं था कि रैकेट के स्कर्ट में फंसने से वह ऊप्स मोमेंट्स का शिकार हो गई हैं।
सानिया ने बाद में डबल्स में बारबोरा के साथ क्वार्टरफाइनल तक का सफर ही तय किया था और उन्हें यहीं से बाहर होना पड़ा। हालांकि, मिक्स्ड डबल्स में तो उन्होंने कमाल कर दिया था और ईवान डोडिग के साथ फाइनल तक का सफर तय किया था। बाद में उन्हें दूसरे वरियता प्राप्त अमेरिकी एबीगेल स्पीयर्स और कोलंबियाई जुआन सोबेस्टियन केबेल की जोड़ी ने 1 घंटे 18 मिनट तक चले मैच में हरा दिया था।
हालांकि सानिया समय- समय पर अपने कपड़े पहनने को लेकर विवादों में रही हैं। पिछले दिनों सानिया ने फेसबुक पर लहंगे के साथ एक अपनी तस्वीर पोस्ट की थी तो उन्हें कुछ लोगों ने इस्लाम के मुताबिक कपड़े पहनने की नसीहत दे डाली थी। सानिया ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो कट्टरपंथियों ने उनके छोटे स्कर्ट पर सवाल उठाए थे, लेकिन सानिया ने अपने खेल से सबका मुंह बंद कर दिया और बेतुकी टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया था।
वैसे सानिया मिर्जा पहली खेल पर्सनैलिटी नहीं है जिनके पहनावे को लेकर सवाल उठाए गए हों बल्कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला था। शमी ने अपनी और पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसमें उनकी पत्नी ने बिना बांह वाली ड्रेस पहनी थी। सोशल मीडिया में उस ड्रेस को गलत करार देते हुए कई लोगों ने बुर्के में रहने की नसीहत दे डाली थी। हालांकि, शमी के समर्थन में भी कई लोग सामने आए थे।