साल 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान वीनस विलियम्स कोर्ट में खेल रही थीं। इसी दौरान एक कॉमेंटेटर ने उन पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए गोरिल्ला कह दिया। इसके कुछ देर बाद ही उस कॉमेंटेटर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इस कॉमेंटेटर का नाम डग एडलर है और वह मेरिकी प्रसारणकर्ता ईएसपीएन के लिए काम करते थे।
इस कमेंट के बाद चैनल ने उन्हें फौरन अपने बाकी असाइनमेंट से हटा दिया था। बाद में एडलर ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने वीनस के लिए गोरिल्ला (Gorilla) नहीं गुरिल्ला (Guerrilla) शब्द का इस्तेमाल किया था। गुरिल्ला से आशय किसी छापामार युद्ध में भाग लेने वाले सिपाही से होता है।
हालांकि एडल ने अपने इस बयान के लिए बाद में माफी भी मांगी थी, लेकिन चैनल ने उन्हें माफ नहीं किया और बर्खास्त ही रखा। चैनल के हेड ने अपने बयान में कहा था कि एडलर को अपने शब्दों के चयन को लेकर सावधान रहना चाहिए था। जब ये सब चीजें स्टूडियो में चल रही थीं उस वक्त वीनस स्टेफनी वोगली से कोर्ट में दो- दो हाथ कर रही थीं। इसी दौरान एडलर ने कवरेज करते हुए ये टिप्पणी की थी।
एडलर जिनकी उम्र 59 साल है और पूर्व खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने कहा था, “स्टेफनी ने पहली सर्विस में गलती कर दी और वीनस उन पर भारी पड़ गई। आपने देखा कि वीनस ने मैच में गोरिल्ला इफेक्ट ला दिया।” इसके बाद ही लोगों ने सोशल मीडिया में उनका जमकर विरोध किया था। यहां तक कि पत्रकार बिरादरी के कई लोगों ने इस बात को दुर्भाग्यशाली बताया था। हालांकि ईएसपीएन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि गोरिल्ला और गुरिल्ला दोनों शब्द एक जैसे सुनने में लगते हैं, इसलिए यह कहना असंभव है कि एडलर ने किस शब्द का इस्तेमाल किया होगा।