अटकलों पर विराम लग गया है। रशियन टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगी। उनको वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं मिल सकी है। ड्रग केस में नाम आने के बाद शारापोवा को फ्रेंच ओपन से वापसी की उम्मीद थी, जो अब टूट गई।
फेडरेशन फ्रांसिस डी टेनिस (एफएफटी) ने मंगलवार को मेन ड्रॉ और क्वालिफाइंग उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी की। इसमें शारापोवा का नाम नहीं था। इसके साथ ही साफ हो गया कि मारिया फ्रेंच ओपन का हिस्सा नहीं होंगी।
एफएफटी अध्यक्ष बर्नाड गुडिसिली फरान्डिनी ने कहा, “मुझे मारिया और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं। लेकिन मारिया इस बार फ्रेंच ओपन का हिस्सा नहीं होंगी। ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस पद पर रहते हुए खेल के स्तर को बरकरार रखूं और खेल पर किसी भी तरह का संशय न आने दूं।” गौरतलब है कि साल 2016 में मारिया शारापोवा पर प्रतिबंधित दवाएं लेने का आरोप साबित हुआ था। इसके बाद उनपर 15 महीने का प्रतिबंध लगा था।
पिछले महीने ही शारापोवा ने प्रतिबंध से वापसी की थी। लेकिन लगातार कोर्ट से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग काफी नीचे आ गई थी। कम रैंकिंग के कारण शारापोवा का फ्रेंच ओपन में खेलना मुश्किल था। इसके बाद ही उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात सामने आई थी। लेकिन अब एफएफटी अध्यक्ष ने खुद बयान देकर स्थिति साफ कर दी है कि शारापोवा को वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी। बहरहाल अब शारापोवा की रैंकिंग टॉप-200 से भी बाहर है। इस आधार पर उनके विंबलडन खेलने पर भी खतरा बरकरार है।