डोपिंग के कारण बैन के बाद टेनिस कोर्ट में पूर्व नंबर वन मारिया शारापोवा वापसी को तैयार है लेकिन उनकी वापसी पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। शारापोवा को पोर्श ग्रां प्री. टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है और उनकी एंट्री को पूर्व नंबर वन कौरोलिन वोजनियाकी ने दूसरे खिलाड़ियों के प्रति असम्मानजक बताया है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शारापोवा पर लगे 15 माह का बैन अप्रैल में खत्म होगा और बैन खत्म होने के साथ 26 अप्रैल को पोर्श ग्रां प्री. के कोर्ट पर उनकी वापसी होगी।
शारापोवा की वापसी पर डेनमार्क की 26 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी वोजनियाकी ने सवाल उठाते हुए कहा, “निश्चित तौर पर नियम बदले गए हैं और उनके पक्ष में बदले गए हैं जो भी कुछ करना चाहते हैं वो करते हैं। मैं मानती हूं कि हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए, लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि अगर किसी खिलाड़ी को डोपिंग के कारण बैन किया गया है तो उस खिलाड़ी को निचले स्तर से शुरुआत करनी चाहिए।”
शारपोवा की वापसी को दूसरे खिलाड़ी के प्रति असम्मानजक बताते हुए वोजनियाकी ने कहा कि टूर्नामेंट की दृष्टि से सोचा जाए तो शारापोवा को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलना दूसरे खिलाड़ियों के लिए असम्मानजनक है।
आपको बता दें कि पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की मारिया शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल को लेकर दो साल का बैन लगाया था। लेकिन बाद में खेल पंचाट ने बैन की अवधि घटा कर 15 महीने का कर दिया था जो कि अप्रैल 2017 में खत्म होगा।
बैन खत्म होने के बाद शारापोवा एक गैर वरीय खिलाड़ी के तौर पर वाइल्ड कार्ट एंट्री के साथ वापसी करने जा रही है।