दुनिया के नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल बहुत जल्द ही टेनिस खेलते नजर आएंगे। फरवरी में मैक्सिको के अकापुल्को में होने वाले हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से नडाल वापसी करेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में राफेल नडाल चोटिल हो गये थे। जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच में ही कोर्ट छोड़कर जाना पड़ा।
एक कार्यक्रम के दौरान नडाल ने कहा कि वह फरवरी के अंतिम सप्ताह में अकापुल्को में होने वाले टूर्नामेंट में वापसी करने की योजना बना रहे है। साथ ही वह इंडियन वेल्स में हाने वाले बीएनबी पारिबास ओपन और मियामी ओपन भी खेल सकते हैं।
16 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने कहा,” मैंने ‘साल के सबसे महत्वपूर्ण समय’ पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ध्यान लगाया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेरी चोट छोटी थी। लेकिन गेम को आगे ले जाना मुश्किल हो गया था। आगामी मोंटे कार्लो मास्टर्स, मैड्रिड ओपन, इटेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले सकता हूं।”
इसके अलावा नडाल ने फेडरर को बधाई देते हुए कहा, “मेरे और फेडरर के बीच अच्छे संबंध हैं। कोर्ट के बाहर हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। नडाल ने ये भी कहा कि वह इस साल स्पेन के डेविस कप अभियान का हिस्सा बनने की योजना बना रहे हैं दरअसल, 2 फरवरी से शुरू हुए डेविस कप में स्पेन को छठी बार खिताब जीतने का मौका है।”