दुनिया के दूसरे नंबर पर काबिज रोजर फेडरर के पास नंबर वन बनने का शानदार मौका है। अगले हफ्ते से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अगर फेडरर सेमीफाइनल तक का भी सफर कर लेते हैं। तो वह रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर आ जाएंगे। इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत हिस्सा ले रहे हैं।
पिछले महीने ही स्विट्ज़रलैंड के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इस समय फेडरर शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। जबकि, मौजूदा समय के दुनिया के नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि, वह अकापुल्को में होने वाले हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगे। लेकिन, ये टूर्नामेंट शुरू होने में अभी तीन हफ्ते बाकी है।
ऐसे में अगर 36 वर्षीय रोजर फेडरर नंबर एक पायदान हासिल करते हैं तो वह सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। सबसे बड़ी उम्र में नंबर वन बनने का रिकॉर्ड आंद्रे अगासी के नाम दर्ज है। आंद्रे अगासी ने 33 वर्ष की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था। आपको बता दें, साल 2012 के बाद से रोजर फेडरर ने अभी तक एक भी ATP 500 टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेला है।
इसके अलावा अगर नडाल हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट जीत लेते हैं। तो वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही उसी हफ्ते फेडरर अगर 500 दुबई टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। तो एक बार फिर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच नंबर एक खिलाड़ी बनने के लिए जंग होगी।
वहीं, अगले हफ्ते महिला रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकती है। अगर दोहा में सिमोना हालेप खिताब जीतती हैं। तो वह कैरोलिन वोजिन्याकी को पछाड़ फिर से नंबर एक स्थान पर आ जाएंगी।