भारत के टॉप सीड मेन्स डबल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के मुकाबले में जीत हासिल करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। मिक्स्ड डबल्स के इस मुकाबले में बोपन्ना की जोड़ीदार कनाडा की गैब्रिएल ड्राब्रोवस्की थीं। दोनों ने अच्छा खेल दिखाया और साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह हासिल की।
पहले दौर के इस मैच में बोपन्ना और ग्रैब्रिएल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जेसिका मूरे और मैट रीड को 6-0, 6-1 से एकतरफा मात दी।
बोपन्ना-गैब्रिएल के आगे मूरे-रीड की जोड़ी महज 39 मिनट ही मुकाबले में टिक सकी। बोपन्ना-गैब्रिएल ने पांच एस लगाए, जबकि मूरे-रीड ने महज तीन एस। बोपन्ना और गैब्रिएल का सामना अब न्यूजीलैण्ड के अर्टेम सिटाक और उक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा। अब उनका सामना न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक और उक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा।
रोहन बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के मैच मे जीत हासिल की है। गौरतलब है कि इससे पहले रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस भी अपने-अपने जोड़ीदार के साथ फ्रेंच ओपन मेन्स डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। बोपन्ना की जोड़ी उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास के साथ, जबकि पेस की जोड़ी अमेरिका के स्काट लिप्सकी के साथ बनी थी। हालांकि सानिया मिर्जा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्हें वूमन डबल्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।