भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार पूरब राजा के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पेस-राजा की जोड़ी ने यांको टिपसारेविच-विक्टर ट्रोइकी को 6-1, 6-3 से मात दी। यूएस ओपन के दूसरे दौर में अब पेस और राजा का मुकाबला रूस के कारेन खाचानोव और आंदेई रुबलेव से होना है। वहीं,बोपन्ना और पाल्बो चुवास की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रह चुके फेबियो फोगनीनी-सिमोन बोलेली ने 5-7, 6-4, 6-4 से हराया। हालांकि, बोपन्ना अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं, उन्हें अभी मिश्रित युगल में महिला जोड़ीदार गेब्रिएला डाबरोवस्की के साथ खेलना है। वहीं, मिश्रित युगल में सानिया और इवान डोडिग की जोड़ी को लातविया की येलेना ओस्टापेंको और फेब्रिस मार्टिन ने 7-5, 3-6, 6-10 से हराया। महिला युगल में अब सानिया अपनी पार्टनर पेंग सुआई के साथ कोर्ट पर उतरेंगी।
चौथे दौर में पहुंचीं मारिया शारापोवा :
विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। तीसरे दौर में शारापोवा ने बड़ी आसानी से युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को 7-5, 6-2 से हराया। लगभग 15 महीने का बैन झेलने के बाद शारापोवा ने वाइल्डकार्ड के जरिए कोर्ट पर वापसी की हैं। यूएस ओपन में शारापोवा ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने उलटफेर करते हुए विश्व की नंबर दो खिलाड़ी सिमोना हालेप को 6-4, 4-6, 6-3 से करारी शिकस्त दी। अब अगले दौर में शारापोवा का मुकाबला लातविया की अनास्टासिजा सेवास्टोवा से होगा जिन्होंने क्रोएशिया की डोना वेकिक को 6-2,6-3 से हराया।