भारत की सानिया मिर्जा अपने जोड़ीदार शुआइ पेंग के साथ महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। गुरुवार को खेले गए यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सानिया- शुआइ पेंग की जोड़ी ने टिमीया बाबोस-आंद्रिया लावास्कोवा को दो सेटों में हराया।
चौथी वरीयता प्राप्त सानिया और चीन की शुआइ पेंग की जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त हंगरी की टिमीया बाबोस और चेक गणराज्य की आंद्रिया को 7-6, 6-4 से मात दी।
बता दें, सानिया मिर्जा का सीजन का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन के तीसरे दौर में ही बाहर हो गयी थी, जबकि फ्रेंच ओपन के पहले दौर में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था।
गौरतलब है कि मार्टिना हिंगिस से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा स्थायी रूप से किसी के साथ जोड़ी बनाने में असफल रही हैं। सत्र के शुरुआत में सानिया ने बारबोरा स्ट्रायकोवा को अपना जोड़ीदार बनाया, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में बाहर होना पड़ा। इसके बाद फ्रेंच ओपन में सानिया ने यारोस्लावा श्वेडोवा को अपना पार्टनर चुना, लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस साल सानिया ने सिर्फ एक खिताब ब्रिसबेन डब्ल्यूटीए अमेरिका की बेथानी मटेक सैंड्स के साथ जीता है। वहीं पिछले साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, सानिया ने कुल आठ खिताब अपने नाम किए थे, जिनमें पांच मार्टिना हिंगिस के साथ जीते। वह साल के अंत में महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं, लेकिन हिंगिस से अलग होने के बाद अब नौवें स्थान पर हैं।
अब सेमीफाइनल में सानिया और पेंग का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त मार्टिना हिंगिस और युंग जान चान की जोड़ी से होगा।