अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
मेलबर्न पार्क में सोमवार को हुए महिला सिंगल्स के मुकाबले में पिछली बार की उपविजेता खिलाड़ी वीनस विलियम्स पहले दौर में ही बेलिंडा बेंचिच से हारकर बाहर हो गई। 20 वर्षीय स्विस खिलाड़ी बेलिंडा ने 37 साल की अमेरिकन टेनिस प्लेयर को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया।
आपको बता दें कि वीनस को पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हीं की बहन सेरेना ने हराया था। अपने करियर का रेकॉर्ड 23वां ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद से सेरेना पहले बच्चे के जन्म के कारण टेनिस से दूर हैं।
“It feels amazing to have the chance to play against both because I never thought I would ever play against them when I was a little kid.”@BelindaBencic on playing both Serena & Venus.#AusOpen pic.twitter.com/LNT9dQFRNF
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 15, 2018
इस शानदार जीत के बाद बेलिंडा अब अगले राउंड में जोहाना लार्सन और लुकसिका कुमखुम के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिडे़ंगी। वीनस के अलावा यूएस ओपन चैंपियन स्लॉएन स्टीफन को भी चीन की झांग शुआई के हाथों 2-6, 7-6(2), 6-2 से मात मिली।
दूसरी तफर पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी केविन एंडरसन पहले दौर में ब्रिटेन के काइल एडमंड से हारकर बाहर हो गए। वहीं 16वीं रैंकिंग वाले जॉन इसनेर को ऑस्ट्रेलिया के मैट एडबेन ने 6-4, 3-6, 6-3, 6-3 से हराया। अगले राउंड में अब 30 वर्षीय मैथ्यू एबडन का मुकाबला यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव से होगा।