क्रिस्टीना म्लादेनोविच का जन्म 14 मई 1993 में फ़्रांस के सैंट-पोल-सुर-मर, नार्ड में हुआ था। उनके पिता ड्रैगन म्लादेनोविच युगोस्लाविया के लिए वॉलीबॉल खेलते थे, जबकि माँ डेनीटा भी वॉलीबॉल खेल चुकी हैं। इनके माता-पिता सन 1992 में फ्रांस में आकर रहने लगा और बाद में यहीं की नागरिकता भी ले ली। क्रिस्टीना का एक भाई भी है, जिसका नाम लुका है।
लन्दन 2017 में हुए एटीपी फाइनल में मीडिया से बात करते हुए क्रिस्टीना ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी बताया। ये कोई और नहीं बल्कि डोमिनिक थीम हैं, जो उनके साथ में टेनिस भी खेलते हैं।
साथी खिलाड़ी से है अफेयर
म्लादेनोविच ने WTA टूर पर एक सिंगल्स और 17 डबल्स के टाइटल जीते हैं। इसके अलावा ITF विमेंस सर्किट में खेलते हुए उन्होंने अपने नाम 4 सिंगल्स और 7 डबल्स के टाइटल अपने नाम किये हैं।
उपलब्धियां
अक्टूबर 2016 में क्रिस्टीना अपने पूरे सबाब पर थीं, जिसकी वजह से उनकी डबल्स की रैंकिंग 2 और सिंगल्स की रैंकिंग 10 थी। जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।
बेस्ट रैंकिंग
सिंगल्स में म्लादेनोविच उतनी सफल नहीं रहीं हैं, लेकिन डबल्स में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। साल 2013 में विंबलडन का डबल्स और 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स उन्होंने अपने नाम किया था। साल 2016 में फ्रेंच ओपन का डबल्स और 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा फेड कप में वह 6 बार सिंगल्स और 9 बार डबल्स का ख़िताब अपने नाम किया है।
ग्रैंडस्लैम में भी रहा है जलवा
क्रिस्टीना का कॉन्ट्रैक्ट एडिडास और विल्सन से है। वह कोर्ट में एडिडास के कपड़े पहनकर उतरती हैं, जबकि रैकेट बनाने वाली कम्पनी विल्सन उन्हें रैकेट उपलब्ध करवाती है।
इस ब्रांड से हैं जुड़ी
इस तस्वीर में क्रिस्टीना म्लादेनोविच मुकाबले में उतरने से पहले की तैयारी कर रही हैं। जिसमें उनकी फिटनेस लाजवाब है। ये तस्वीर कोर्ट की हॉटेस्ट तस्वीर मानी जा रही है।
फिटनेस
फ़्रांस की इस टेनिस सुंदरी ने अपने स्टाइल से भी लोगों को दीवाना बनाया है। वह वाइट आउटफिट में कमाल की दिखती हैं।
वाइट आउटफिट में दिखती हैं कमाल
क्रिस्टीना का कद 6 फीट से ज्यादा है, इसलिए वह कोर्ट में शानदार सर्विस करने के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने खेलने के दौरान ली गयी तस्वीर पोस्ट करके इसका सबूत भी दिया है।
छरहरी काया की मालकिन क्रिस्टीना खेल में भी सबसे आगे
क्रिस्टीना दुनिया की नंबर एक हॉटेस्ट टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं, वह अबतक $6,681, 825 प्राइज मनी जीत चुकी हैं। अभी उनकी उम्र 25 वर्ष है और वह 7 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसों की मालिकिन हैं।
कमाई