साल 2017 में कनाडा की टेनिस तारिका यूजिनी बुशार्ड उस वक्त सुर्ख़ियों में आ गयीं थीं, जब वह ट्विटर पर शर्त हारने के बाद अपने एक प्रशंसक के साथ डेट पर गईं। उन दोनों के बीच एनबीए मैच पर शर्त लगी थी। जहां वह जॉन गोएर्के नाम के शख्स से शर्त हारने के बाद डेट पर गईं थीं। फ़िलहाल वह इस बार वह स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगजीन के साथ किये फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं। जहां उन्होंने अपने बोल्ड अवतार से सबको हैरान कर दिया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि टेनिस से जुदा होने के बाद मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ जाएंगी।
द सन को दिए एक इंटरव्यू में इस 24 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अभी तो टेनिस को लेकर गंभीर हैं, लेकिन बाद में वह मॉडलिंग में करियर बनाएंगी।
मॉडलिंग में बनाएंगी करियर
बुशार्ड को हमेशा मॉडलिंग को लेकर अच्छे रिव्यु मिलते रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने अब तय किया है कि टेनिस को अलविदा कहने के बाद वह मॉडलिंग में करियर बनाएंगी।
मॉडलिंग के लिए हैं फिट
ये तस्वीर स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मैगजीन के फरवरी अंक में प्रकाशित हुआ है, जिसमें बुशार्ड की खूबसूरती चरम पर है।
दिलकश अदाएं
यूं तो संन्यास के बाद वह मॉडलिंग को बतौर करियर चुनेंगी, लेकिन मौजूदा समय में वह अपना पूरा ध्यान रैंकिंग को सुधारने में लगा रही हैं।
यूजिनी बुशार्ड
साल 2014 में बुशार्ड ने अपने करियर की उच्चतम रैंकिंग 5 हासिल की थी। उस वक्त वह विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी और पेट्रा क्विटोवा से हार गयीं थीं।
WTA में उच्चतम रैंकिंग रही है
हालांकि मौजूदा समय में इस कनाडाई टेनिस खिलाड़ी की सिंगल्स रैंकिंग 114 है।
करंट रैंकिंग है 114
बुशार्ड ने 6 साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। यही नहीं वह रोजर फेडरर की बहुत बड़ी फैन हैं।
फेडरर की हैं फैन