रुस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन में जर्मनी की टटजाना मारिया को सीधे सेटों में हराते हुए टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मारिया को अपने खेल के अलावा बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। समय समय पर टेनिस कोर्ट पर उनके द्वारा पहनी गई पौशाकें चर्चा का विषय बनी हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान वह सफेद रंग की नाइकी की आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी। इस दौरान शारापोवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – ‘मेलबर्न में इस ड्रेस को पहनने का मज़ा ही कुछ और है’। आईये तस्वीरों के जरिये जानते हैं कोर्ट पर शानदार ड्रेसेस पहने जब दिखी मारिया शारापोवा।
नाइकी द्वारा खासतौर पर एक नीले रंग की लेसी ड्रेस शारापोवा के लिए तैयार की गई थी जिसे उन्होंने साल 2017 के दौरान यूएस ओपन में पहना था। यह ड्रेस मारिया पर खूब फब रही थी। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जहां उन्होंने कैप्शन में ड्रेस डिजाइनर ‘रिकार्डो’ की तारीफ में कसीदे पढ़े।
यूएस ओपन 2017
नैटिंग वाली शॉर्ट स्कर्ट के साथ सफेद रंग की टी शर्ट में मारिया को चेक गणराज्य की खिलाड़ी इवेटा बेनेसोवा के खिलाफ मैच के दौरान देखा गया था। यह ड्रेस भी ब्रांड नाइकी द्वारा तैयार किया गया है।
यूएस ओपन 2010
साल 2017 में बैंक ऑफ द वेस्ट क्लासिक टूर्नामेंट में जेनिफर बार्डी के खिलाफ एक मैच के दौरान मारिया ने हल्के गुलाबी रंग की स्कर्ट के साथ सफेद टी-शर्ट पहनी थी जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं।
बैंक ऑफ द वेस्ट क्लासिक 2017 -
मारिया शारापोवा ने विंबलडन 2008 के दौरान एक बेहद ही स्टाइलिश टक्सिडो टॉप के साथ सफेद रंग की जैकेट और सफेद शॉर्ट्स में नज़र आई थी। ये ड्रेस नाइकी द्वारा खासतौर पर डिजाइन किया गया है।
विंबलडन 2008
यूएस ओपन 2007 के दौरान मारिया की लाल रंग की आउटफिट को भला कौन भूल सकता है जहां वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी। 600 स्वॉरोस्की क्रिस्टल से जड़ित इस ड्रेस को बिना किसी स्टीचिंग के बनाया गया है।
यूएस ओपन 2007