दुनिया के नंबर 4 टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिच आधिकारिक रूप से अब शादी के बंधन में बंध गये हैं। उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी गर्लफ्रेंड क्रिस्टीना मिल्कोव से शादी रचाई है। क्रोएशिया के इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने 28 अप्रैल 2018 को सेंट निकोलस चर्च, कावटैट में क्रिस्टीना के साथ शादी के बंधन में बंध गये हैं।
400 मेहमानों की मौजूदगी में मारिन ने शादी रचाई है, उनकी इस भव्य शादी को वेडिंग ऑफ द इयर बताया जा रहा।
मारिन ने आधिकारिक रूप से रचाई शादी
क्रिस्टीना ने शादी के दिन शानदार गाउन में नजर आईं जो उनके कंधे तक था। इसके अलावा उन्होंने कानों में सोने की बालिया पहन रखीं थीं, वहीं सिलिच ने ब्लैक कलर का क्लासिक सूट पहन रखा था। जिसमें वह उनका लुक शानदार लग रहा था।
यादगार दिन की खास तस्वीरें
साल 2008 में डब्रोवनिक में हुए डेविस कप टूर्नामेंट के दौरान मारिन सिलिच और क्रिस्टीना एक दूसरे से पहली बार मिले थे। जिसके बाद 10 वर्षों तक वह एक दूसरे के साथ प्यार के रिश्ते रहे और अब जाकर उन्होंने अपने इस बेहतरीन रिश्ते को एक मुकाम देते हुए शादी रचाई है।
कैसे शुरू हुई ये प्रेम कहानी
क्रिस्टीना का दिल सिलिच पर तब आया था, जब वह कॉलेज में पढ़ रहीं थीं। उन्होंने साइकोलॉजी और राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया है। वह दुल्हन के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
शादी के खूबसूरत पल
मारिन के मैचों को देखने क्रिस्टीना अक्सर टेनिस एरीना में जाया करती थीं, ऐसे में अब वह सिलिच के साथ में टेनिस की तरह ही अपने खूबसूरत रिश्ते को स्मैश करते हुए आगे बढ़ाएंगी।
प्यार के स्मैश अब साथ-साथ