रोजर फेडरर का खेल जितना धुंआधार है, उतना ही मजेदार रहता है उनका जीत के बाद जश्न मनाने का अंदाज। फेडरर को कई बार कोर्ट पर और कोर्ट के बाहर जोरदार जश्न मनाते हुए देखा गया है। कई लम्हे ऐसे हैं, जब फेडरर ने अपने सेलिब्रेशन के अंदाज से भी फैन्स का दिल जीत लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=xN7ePaqKJD4