सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को कई बार पटखनी दी है। ऐसा ही मैच रहा विंबलडन-2015 का सेमीफाइनल। ग्रास कोर्ट पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखते हुए सेरेना ने शारापोवा को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। ये मैच सेमीफाइनल का रोमांच तो लिए ही था, साथ ही सेरेना-शारापोवा भिड़ंत को लेकर भी खासा उत्साह था। ये उत्साह सेरेना की जीत के साथ खत्म हुआ।
https://www.youtube.com/watch?v=1GornrMTsEU