मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स दोनों ही टेनिस की दुनिया के चहेते नाम हैं। लेकिन जब भी ये दोनों खिलाड़ी सामने आई हैं, तो ज्यादातर मौकों पर जीत सेरेना को ही मिली है। 2014 का मियामी मास्टर्स का सेमीफाइनल भी इस मिथक को बदल नहीं सका। इस मौके पर शारापोवा को सेरेना के हाथों 6-4, 6-3 से हार मिली थी। शारापोवा का सफऱ यहीं खत्म हो गया था, जबकि सेरेना को फाइनल में जगह मिली।
