खेल के कुछ पल बेहद गंभीर होते हैं, तो कुछ पल बेहद मजेदार। ऐसा ही एक पल रहा एंडी मरे और मिकाइल लॉड्रा के मैच का। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों का मुकाबला तो रोचक रहा ही, लेकिन सबसे खास रहे इनके कुछ शॉट्स। बेहद अनऑर्थोडॉक्स अंदाज में खेलते हुए दोनों ने मजेदार शॉट्स लगाए।
