लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी भारतीय टेनिस इतिहास में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। दोनों ने देश के लिए कई यादगार लम्हे संजोए हैं। टेनिस कोर्ट पर अब ये जोड़ी साथ नजर नहीं आती, लेकिन इनके शानदार खेल की यादें खेल प्रेमियों के ज़हन में ताजा हैं। पेस-भूपति के जोरदार प्रदर्शन का गवाह साल 2011 का ऑस्ट्रेलियन ओपन भी रहा था। दोनों फाइनल में बॉब और मार्क ब्रायन के हाथों हार गए, लेकिन बेहतरीन खेल के जरिए दिल जरूर जीत लिया।
