मारिया शारापोवा का जलवा टेनिस की दुनिया में किसी से छिपा नहीं है। वहीं भारत की नई टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। हम बात कर रहे हैं साल 2005 की, जब ये दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में एक-दूसरे के सामने आए थे। टूर्नामेंट के चौथे राउंड में सानिया और शारापोवा का मुकाबला हुआ। इस मैच में सानिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुकाबला काफी दिलचस्प रहा।
https://www.youtube.com/watch?v=1QVKx63tEVo