कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जलवा तीसरे दिन भी बरकरार है। 20 वर्षीय वेटलिफ्टर रगाला वेंकट राहुल ने भारत को गोल्ड कोस्ट में चौथा गोल्ड दिलाया। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे आरवी राहुल ने 85 kg वर्ग में ये कारनामा किया। राहुल ने कुल 338kg का भार उठाया। स्नैच में उन्होंने 151kg तो क्लीन एंड जर्क में 187kg का भार उठाकर इतिहास रचा।
आपको बता दें, क्लीन एंड जर्क के अपने आखिरी लिफ्ट में राहुल ने 191kg का वजन उठाने की कोशिश की। लेकिन वह नाकामयाब रहे। बावजूद इसके राहुल भारत की झोली में एक और सोना दिलाने में सफल रहे। आरवी राहुल आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं। महज 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीता। एक गोल्ड यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स से जबकि दूसरा जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से आया था।
पिछले साल गोल्ड कोस्ट में ही हुए कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राहुल ने गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने इस चैंपियनशिप में कुल 351kg(स्नैच में 156kg वहीं क्लीन एंड जर्क में 195kg ) का भार उठाया था।
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता था। जबकि दूसरे दिन 53kg वर्ग में संजीता चानू ने देश की झोली में दूसरा गोल्ड दिलाया था। तीसरे दिन की शुरुआत में सतीश शिवलिंगम ने देश के लिए तीसरा गोल्ड जीता और राहुल ने चौथा।