साल 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया था। ये ऐसा वक्त था, जब ओलंपिक से भारत अमूमन खाली हाथ ही लौट आता था। किसी महिला खिलाड़ी के पदक जीतने की तो उम्मीद ही धुंधली थी। ऐसे में कर्णम ने कांसा जीतकर सारे कयासों को उलट दिया। उनकी ये जीत आज भी खेल प्रेमियों को जेहन में ताजा है।
https://www.youtube.com/watch?v=KegveAgMiYM