योग गुरु बाबा रामदेव ने उस वक्त सनसनी फैला दी थी जब उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता यूक्रेन के पहलवान आंद्रे स्टेडनिक को 12-0 से हरा दिया था। यह मुकाबला प्रो-रेसलिंग लीग में मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान आयोजित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि मुकाबला शुरू होने से पहले बाबा ने कुछ योग के आसन करके दिखाए थे। उसके बाद शुरू हुए मुकाबले में बाबा ने शुरू से ही आंद्रे पर पकड़ मजबूत बनाकर रखी। जब बाबा ने आंद्रे को पटखनी दे दी तो उन्होंने कहा था कि आंद्रे वाकई एक अच्छे पहलवान हैं और उन्होंने उनके साथ कुश्ती के मुकाबले का खूब आनंद लिया। आंद्रे भी बाबा की पहलवानी से खासे प्रभावित हुए थे और उन्होंने कहा था योग की ताकत को उन्होंने आज खुद महसूस किया। उल्लेखनीय है कि आंद्रे ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को बीजिंग ओलंपिक में हराया था। और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे थे
यह पहला मौका नहीं था जब बाबा ने किसी पहलवान के साथ कुश्ती के मैदान पर उतरे थे बल्कि साल 2016 में भी हरिद्वार में अपने आश्रम की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर बाबा ने भारतीय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को कुश्ती के लिए ललकारा था और उन्हें भी उन्होंने हराने में सफलता दर्ज की थी। इस समय सुशील कुमार के गुरु सतपाल भी मौजूद थे। बाबा अपनी सेहत और ताकत का राज योग को बताते हैं। बाबा ने अपने साथी बालकृष्ण के साथ मिलकर पतंजलि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की स्थापना की थी।
बाबा बताते हैं उन्होंने 18 साल तक रोटी चावल नहीं खाए थे एक्सपर्ट्स की सलाह पर ही उन्होंने जून 2015 में अनाज खाना शुरु किया। बाबा रामदेव अपने दिन की शुरुआत 1-2 गिलास गरम पानी पीने के बाद आंवला और एलोवेरा जूस पीकर करते हैं। नहाने से पहले आधा लीटर पानी पीते हैं। उसके बाद ही बाबा रामदेव नहाने जाते हैं। बाबा का जागना, खाना और सोना सब पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक ही होता है। यही कारण है कि वह इस उम्र में भी पूरी तरह से फिट हैं।