ऑस्ट्रेलिया में 4 अप्रैल से शुरु हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारतीय दल गोल्ड कोस्ट पहुंच चुका है, पहले ये खबरें आ रहीं थीं कि आयोजकों द्वारा जारी की गई भारतीय एथलीटों की लिस्ट में पहलवान सुशाल कुमार नाम नहीं है। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार भारतीय एथलीटों के दल के साथ जुड़े चुकें हैं और 74 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगे। इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ की वेबसाइट ने सभी नामों को जारी किया था जिसमें सुशील कुमार का नाम गायब था।
दूरदर्शन के ऑफिशियल स्पोर्ट्स ट्विटर अकाउंट ने इस बात की जानकारी देते हुए सारे अफवाहों पर विराम लगा दिया है। अपने ट्विटर अकांउट पर जानकारी देते हुए डीडीस्पोर्ट्स ने लिखा है – पहलवान सुशील कुमार भारतीय खेमें के साथ जुड़ चुकें हैं वह 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे।
Wrestler Sushil Kumar joins Indian squad in men’s 74kg category #CWG2018 #GC2018 pic.twitter.com/METAPzCT5J
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 30, 2018
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स की वेबसाइट पर एंट्री बाय इवेंट के सेक्शन में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वाले पेज पर सुशील कुमार का नाम छोड़ कर बाकि सभी प्रतियोगियों के नाम शामिल थे। वहीं दूसरी बाकि खेलों में भी अन्य पुरुष और महिलाओं वर्गों में सभी भारतीय प्रतियोगियों के नाम नज़र आ रहे। ऐसा कहा जा रहा था कि सुशील कुमार ने खुद ही कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया है।
वहीं सुशील कुमार के एक कोच ने इस मामले पर सवाल उठाते उठाते हुए कहा था कि सारे प्रतियोगियों के नाम जारी की गई लिस्ट में शामिल हैं केवल सुशील का नाम ही क्यों नहीं है ?
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने ग्लासग्लो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था ऐसे में उनसे इस बार भी भारत को पदक दिलवाने की काफी उम्मीदें हैं।