भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने साल 2018 एशियाई खेलों और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। विदित हो कि हरियाणा के भिवानी की रहने वाली 24 साल की विनेश साल 2016 में हुए रियो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले के दौरान चोटिल होने के बाद पिछले साल शानदार वापसी करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। उनकी इस शानदार उपलब्धि के मद्देनज़र उन्हें साल 2018 लॉरिय वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया है।

Picture Source :- PTI
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट को गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ ‘वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है। 18 फरवरी को होने वाले लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स समारोह में विजेताओं की घोषणा की जाएगी। आपको बता दें विनेश इस अवॉर्ड के लिए चुनी जाने वाली इकलौती भारतीय महिला एथलीट हैं। साल 2014 में भारतीय एनजीओ मैजिक बस भी यह अवॉर्ड जीत चुका है।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार साल 2000 में शुरू किया गया था। यह अवॉर्ड खिलाड़ियों द्वारा खेलों में पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष और महिला एथलीट को दिया जाता है। कहा जाता है कि विजेताओं का चयन लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के 66 सदस्य करते हैं।
Phew! We’re done. All the nominations are here. Is your favourite on this list? Let us know below 👇Congratulations to everyone who is nominated and good luck for the #Laureus19 World Sports Awards on 18 February 2019 in Monaco. pic.twitter.com/lKychOH4zx
— Laureus (@LaureusSport) January 17, 2019
विनेश और वुड्स के अलावा ‘वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में नीदरलैंड की बिबियन मेंटल स्पी,जापान के यूजूरू हानयू, कनाडा के मार्क मैकमोरिस,और अमेरिका की लिंड्से वोन को भी नामांकित किया गया है। तो वहीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्सवुमन ऑफ द ईयर’ के लिए अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, जर्मन की एंजेलिक कर्बर और रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को नामांकित किया गया हैं।

Picture Source :- DNA
लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्समैन ऑफ द इयर’ अवॉर्ड के लिए वर्ल्ड नबंर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे, क्रोएशिया के लुका मॉड्रिच और इंग्लैंड के फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन को नामांकित किया गया है। इसके अलावा पिछले साल रूस में फीफा विश्व कप पर कब्जा करने वाली फ्रांस की टीम को ‘लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द इयर’ के लिए नामांकित किया गया है।