एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट और रेसलर सोमवीर राठी बीते गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी की ख़ास बात ये रही कि विनेश और सोमवीर ने 7 नहीं बल्कि 8 फेरे पूरे करके अपनी शादी संपन्न की। उन्होंने 8वां फेरा अपने समाज को एक बहुत ही नेक संदेश देने के उद्देश्य से लिया। दरअसल, 8वें फेरे में इन दोनों वर और वधू ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाने’ की शपथ ली।
शादी समारोह विनेश के गांव बलाली में बेहद ही सादगी से संपन्न हुआ। शादी में विनेश ने गाजरी रंग का लहंगा-चुन्नी और सोमवीर ने क्रीम रंग की शेरवानी पहने हुए थे। शादी में खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की जिनमें जैवलिन-थ्रोवर नीरज चोपड़ा, ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार और भारतीय महिला कुश्ती टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक शामिल थे।
इसके अलावा विनेश की बड़ी बहन रेसलर गीता फोगाट अपने पहलवान पति पवन कुमार के साथ मौजूद थीं। वहीं शादी में दिग्गज महिला पहलवान साक्षी मलिक भी अपने पति सत्यव्रत कादियान के साथ दिखाई दी।
शादी के बारे में बात करते हुए विनेश के ताऊ महावीर फोगाट के कहा “शादी कार्यक्रम का आयोजन सादगी से और फिजूलखर्ची न हो इसका ध्यान रखते हुए किया गया है।” इसके साथ ही महावीर ने इसके बात पर भी ज़ोर देते हुए लोगों से आग्रह किया कि दिखावे की जगह उन्हें घर में बेटी पैदा होने पर और उसको पढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
जाने कौन है विनेश के पति सोमवीर
आपको बता दें विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी खुद भी एक पहलवान हैं। वो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं। वो भी हरियाणा से ताल्लुख रखते हैं और पहलवानी के अलावा वो इस समय रेलवे में टीटीई की नौकरी कर रहे हैं और राजस्थान में तैनात हैं। दिलचस्प बात ये है कि विनेश भी पहलवानी के अलावा रेलवे में नौकरी करती हैं।