प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स ने वीर मराठा को 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में पंजाब रॉयल्स के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वीर मराठा को सेमीफाइनल में बुरी तरह हराया। 24 जनवरी को हुए इस मैच में पूजा ढांडा ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया। वह इस सेमीफाइनल मुकाबले की चैंपियन ऑफ़ द डे रेसलर बनीं। देखें इस सेमीफाइनल मुकाबले की रोमांचक तस्वीरें:
65 किग्रा भारवर्ग के इस मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के इलियास बेक्बुलातोव ने अमित धनकर को 10-4 से मात दी।
पहला मुकाबला
76 किग्रा भारवर्ग में पंजाब के कौम्बा लारेक ने वीर मराठा की वैसीलिलिसा मर्ज़ालीक को 4-3 से मात दी।
दूसरा मुकाबला
125 किग्रा के हैवीवेट मुकाबले में पंजाब के जेनो पेट्रियाश्विली ने वीर मराठा के लेवन बेरियानिद्ज़े को 4-1 से हराया।
तीसरा मुकाबला
महिलाओं का 62 किग्रा भारवर्ग बिलकुल ही एकतरफा रहा, जिसमें रितु मलिक दलाल को पंजाब रॉयल्स की अनास्तिसिजा ग्रीगोर्जेवा ने 16-0 से मात दी।
चौथा मुकाबला
पुरुषों के हैवीवेट 92 किग्रा भारवर्ग में वीर मराठा के पहलवान जार्जी केतोव ने पंजाब के दीपक पुनिया ने 9-2 से मात दी।
पांचवां मुकाबला
इस मुकाबले में पंजाब की पूजा ढांडा ने एक बार फिर खुद को साबित किया और वीर मराठा की मारिया अमरी को 6-4 से मात दिया।
छठा मुकाबला
57 किग्रा भारवर्ग में वीर मराठा के श्रवण तोमर ने उत्कर्ष काले को 9-0 से बुरी तरह हराया।
सातवां मुकाबला
वीर मराठा की रितु फोगाट ने 50 किग्रा भारवर्ग में पंजाब की निर्मला देवी को 6-2 से मात दी।
आठवां मुकाबला
74 किग्रा भारवर्ग में जितेन्द्र कुमार ने वीर मराठा के प्रवीन राणा को 6-4 से मात दिया।
नौवां मुकाबला