प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का आगाज हुए एक हफ्ते होने वाले हैं। इस दौरान दिग्गज पहलवानों ने मैट पर उतरकर अपनी रेसलिंग की छाप जोड़ी है। लेकिन क्या आपको पता है कि अभी तक इस लीग में कौन से रेसलर अभी एक भी मैच नहीं हारे हैं, यानी वह अजेय हैं। देखें पूरी लिस्ट:
दिल्ली सुल्तांस के एल्बोरोव असलान ने 92 किग्रा भारवर्ग में इस साल पीडब्लूएल में अबतक 3 बाउट में उतरे हैं। लेकिन उन्होंने इन सभी में जीत हासिल की है। अज़रबैजान के इस रेसलर ने सुशील कुमार की गैरमौजूदगी में शानदार खेल दिखाया है। हालांकि दिल्ली सुल्तांस को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
एल्बोरोव असलान
उज्बेकिस्तान के अब्दुरअख्मोनोव बेकजोड ने 74 किग्रा भारवर्ग में पीडब्लूएल में अपने सभी मुकाबले जीते हैं। यूपी दंगल के बेकजोड ने अबतक 3 बाउट में उतरे हैं और तीनों में जीत हासिल की है।
अब्दुरअख्मोनोव बेकजोड
भारत की सबसे सफल रेसलर विनेश फोगाट ने पीडब्लूएल में 50 किग्रा भारवर्ग में लड़ती हैं। यूपी दंगल का प्रतिनिधित्व करने वाली विनेश ने अबतक तीन बाउट में मैट पर उतरी जिसमें उन्होंने सभी में जीत दर्ज की है।
विनेश फोगाट
अमेरिका की हेलेन मरौलिस पीडब्लूएल में हरियाणा हैमर्स की तरफ से रेसलिंग करती हुई नजर आती हैं। जहां वह 57 किग्रा की चैंपियन रेसलर में से एक हैं। अबतक इस सीजन में उन्होंने 2 बाउट में मैट पर उतरी हैं। जहां उन्होंने दोनों में जीत दर्ज की है।
हेलेन मरौलिस
रूस के दिग्गज पहलवान खेतिक त्सबोलोव जो 74 किग्रा में अपनी बाउट लड़ते हैं, इसलिए लोगों को उनके औ सुशील कुमार के बीच रोमांचक मुकाबले की बेहद उम्मीद थी। हालांकि चोटिल सुशील अभी एक भी मुकाबले में नहीं उतर पाएं हैं। हालांकि हरियाणा हैमर्स के इस पहलवान ने अपने दोनों बाउट जीते हैं।
खेतिक त्सबोलोव
हरियाणा हैमर्स की ही सरिता जो 50 किग्रा में लड़ती हैं उन्होंने भी अपने दोनों बाउट में जीत हासिल की है। फोगाट बहनों के बाद सरिता ने अबतक प्रो रेसलिंग लीग में अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित किया है।
सरिता
प्रो रेसलिंग लीग में बेलारूस के रहने वाली दिग्गज पहलवान वसिलिसा मर्ज़ालिउक वोरोबिएवा ने वीर मराठास की तरफ से लड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी दोनों बाउट में जीत हासिल की है।
वसिलिसा मर्ज़ालिउक वोरोबिएवा
जॉर्जिया के पहलवान जेनो पेट्रियाशविली प्रो रेसलिंग लीग के बेहतरीन पहलवानों में से एक हैं। एनसीआर पंजाब रॉयल्स की तरफ से लड़ने वाले जेनो ने इस सीजन की अपनी दोनों बाउट में जीत हासिल की है
जेनो पेट्रियाशविली
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक प्रो रेसलिंग लीग में 62 किग्रा में लड़ती हैं। जहां इस सीजन में वह अपनी दोनों बाउट में जीत हासिल कर चुकी हैं। इस लीग में एनसीआर पंजाब की तरफ से लड़ती हैं।
साक्षी मलिक
मुंबई महारथी से लड़ने वाले रूस के सोस्लन रामोनोव 65 किग्रा में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। अबतक इस सीजन में उन्होंने 2 बाउट लड़ी हैं। जिनमें से उन्होंने सभी में जीत हासिल की है।
सोस्लन रामोनोव