विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए जहां देश को दूसरा गोल्ड दिलाया है, तो वहीं इसके साथ ही वह एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला रेसलर भी बन गई हैं। फाइनल में विनेश फोगाट ने जापान की यूकी आइरी को 6-2 से मात देते हुए सवा सौ करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स की शुरुआत चाइना की पहलवान यानान सून को 8-2 को हराने के साथ की। क्वॉर्टर फाइनल में विनेश की आक्रमकता के सामने कोरिया की रेसलर चारों खाने चित्त हो गई और उन्होंने टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार बिना कोई अंक गंवाए 11-0 से सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में विनेश और प्रखर नज़र आईं और महज़ 75 सेकंड में मुकाबला अपने नाम कर लिया। उन्होंने उजबेकिस्तान की पहलवान दाउलेटबाइक को बिना कोई मौका दिये 10-0 से चित्त करते हुए फाइनल का टिकट कटाया। हालांकि फाइनल में उनका मुकाबला चाइना की यूकी आईरी से इतना आसान नहीं रहा। विनेश ने अपने पहले दांव में प्रहार करते हुए सीधे 4 अंको की लीड बनाई। जिसका उन्हें अंतिम पलों में फायदा हुआ।
विनेश फोगाट से पहले भारत को इस प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भारवर्ग में बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके साथ ही भारत ने एशियन गेम्स में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंकतालिका में सातवां स्थान हासिल कर लिया है।
विनेश फोगाट
महावीर फोगाट और उनके भाई यानी विनेश के पिता को उन दिनों बेहद ताने झेलने पड़े थे, जब वह अपनी बेटियों को रेसलर बनाने में लगे हुए थे। लेकिन समय बदला और फोगाट बहनों ने इतिहास रचकर गांव की सोच बदलकर आज देश का शान बन गईं।
विनेश फोगाट
भारत में महिला कुश्ती के घराने से ताल्लुक रखने वाली भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 में बलाली, हरियाणा में हुआ था। कॉमनवेल्थ खेलों में दो गोल्ड अपने नाम करने वाली विनेश ने साल 2014 में हुए एशियाई खेलों में ब्रांज मेडल जीता था। लेकिन इस बार उन्होंने उम्मीदों के मुताबिक गोल्ड जीत इतिहास रच दिया।
विनेश फोगाट
रियो ओलंपिक में अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद विनेश फोगाट दूसरे राउंड में चोटिल हो गईं थीं। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि उनका करियर ही खत्म हो जाएगा, लेकिन विनेश ने वापसी की और एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2017, नई दिल्ली में सिल्वर मेडल जीता।
विनेश फोगाट
विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद एशियाई खेलों में गोल्ड की प्रबद दावेदार हैं। क्योंकि उन्होंने इन खेलों से पहले मैड्रिड में हुए स्पेनिश ग्रांपि में गोल्ड मेडल जीता था।
विनेश फोगाट