डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार अमेरिकी रेसलर ट्रिपल एच को रिंग में अपनी बेहतरीन फाइट के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते हैं, नहीं न? तो आपको बता दें कि उनका असली नाम पॉल माइकल लेवेस्क्यू है। दरअसल, साल 1995 में डब्ल्यूडब्ल्यूई की मायावी दुनिया में पहली बार कदम रखने के बाद उनका नाम ‘हंटर हर्ट्स हेल्म्स्ले’ पड़ा। उनके नाम के शुरुआती तीन अक्षर अंग्रेजी शब्द एच से शुरू होने की वजह से उन्हें ट्रिपल-एच कहा जाता है।

Picture Source: AFP
रिंग में अच्छे-से-अच्छे धुरंधरों को चारो खाने चित्त करने वाले ट्रिपल एच के भी सीने में आम इंसान की तरह ही एक कोमल दिल धड़कता है जिसपर उनकी पत्नी स्टेफनी मैकमोहन राज करती हैं। एक दूसरे को दिलोजान से चाहने वाले इन दोनों प्रेमियों की प्रेमकहानी बेहद खास रही है। यहाँ एक नज़र डालेंगे ट्रिपल एच की प्रेम कहानी पर।

Picture Source: Instagram/stephaniemcmahon
स्टेफनी के साथ शादी करने से पहले ट्रिपल एच का अफेयर स्टार रेसलर चाइना के साथ था। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद मामूली सी बात को लेकर मनमुटाव हो जाने के कारण दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। जिस वजह से दोनों अलग हो गए थे। करीबी दोस्तों के मुताबिक चाइना नहीं चाहती थी कि वो फ्री टाइम में अपने रिश्तेदारों से मिले। ट्रिपल एच को बच्चे काफी पसंद थे लेकिन चाइना शादी के बाद बच्चें नहीं चाहती थी। ऐसी कई वजहें थी जिसकी वजह से उन्हें फाइनली अलग होना पड़ा। चाइना से अलग होने के बाद ट्रिपल काफी अकेले हो गए थे।

Picture Source: Instagram/stephaniemcmahon
इस बीच उनकी लाइफ में स्टेफनी ने दस्तक दी। पहली ही नज़र में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। उस दौर में उनकी प्रेम कहानी इतनी चर्चित हुई थी कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में ट्रिपल-एच और स्टेफनी को ऑनस्क्रीन कपल के तौर पर दिखाया जाने लगा था। इन दोनों की लव स्टोरी साल 2000 में शुरू हुई थी। तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 25 अक्टूबर 2003 में दोनों ने शादी रचा ली थी।

Picture Source: Instagram/tripleh
14 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रहे ट्रिपल-एच की पत्नी स्टेफनी डब्ल्यूडब्ल्यूई की प्रमोटर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो डब्ल्यूडब्ल्यूई सीईओ और अरबपति बिजनेसमैन विंस मैकमोहन की बेटी है। इस कपल की मर्फी क्लेरे, ऑरोरा रोज और वॉन इवलिन नाम की तीन बेटियाँ हैं। दोनों कपल को अक्सर एक साथ देखा जाता है। दोनों जहाँ भी जाते हैं वहां की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर उपलोड करना नहीं भूलते।

Picture Source: Instagram/stephaniemcmahon
बात करें ट्रिपल एच की तो वो फेशनल रेसलर होने के अलावा बिजनेस एग्जीक्यूटिव भी हैं। इसके अलावा वो डब्ल्यूडब्ल्यूई के लाइव इवेंट्स और क्रिएटिविटी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ टैलेंट भी हैं। यहीं नहीं वो एक अच्छे एक्टर भी हैं। उन्होंने टीवी सीरयल और फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
इसे भी पढ़े: डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर शार्लेट फ्लेयर की अदाओं का कमाल, देखें तस्वीरें