डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सीना रिंग में भले ही चैंपियन हैं लेकिन, वो घर में अपनी माँ की डांट पड़ने से डरते हैं। जी हां, साल 2002 से WWE में अपना डेब्यू कर 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने वाले जॉन सीना अपनी बॉडी पर टैटू बनवाने से डरते हैं। क्योंकि बॉडी पर टैटू बनवाना उनकी मां को बिलकुल पसंद नहीं है। अगर वो ऐसा करेंगे तो उनकी मां उन्हें डांटेंगी और सीना अपनी माँ को नाराज़ नहीं करना चाहते।
जॉन सीना का अपनी माँ के लिए यह त्याग और प्यार उनके फैंस को उनका और दीवाना बना देता है। सारी दुनिया जानती है कि जॉन सीना WWE के सबसे कामयाब रेसलर हैं। वैसे तो WWE में कई सारे रेसलर्स हैं, जिन्होंने अपने शरीर पर टैटू बनवा रखे हैं। इनमें द रॉक, रोमन रेंस, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन जैसे कई नाम शामिल हैं लेकिन जॉन सीना इन सबसे अलग हैं। बात चाहे उनकी लव लाइफ के बारे में हो या फिर रेसलिंग रिंग की, वो दूसरों से बिलकुल अलग नज़र आते हैं।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि जॉन सीना ने कभी अपनी बॉडी पर कभी टैटू नहीं बनवाए हैं। अपनी फिल्म ‘सिस्टर’ में उन्होंने एक ड्रग डीलर का रोल अदा करने के लिए चेहरे के पास टैटू बनवाए थे। हालांकि ये टैटू नकली थे, जो कुछ दिनों बाद ही अपने आप छूट जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस फ़िल्म में टैटू के साथ उनका लुक काफी जबरदस्त नज़र आया था।
आपको बता दें, टैटू बनवाने से डर लगने वाली बात की पुष्टि जॉन सीना ने खुद मीडिया के सामने की थी। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि आप फिल्म के लिए नकली टैटू बनवा चुके हैं तो क्या कभी असल जिंदगी में भी टैटू बनवाएंगे। इसपर उन्होंने कहा कि अगर वह टैटू बनवाते हैं तो उन्हें उनकी माँ बहुत डांटेगी और उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं। अब देखने वाली बात यह होगी कि वो भविष्य में कभी अपनी बॉडी पर कोई टैटू बनवाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019 : मैच से पहले ही रोमांचक हुआ भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला