मौजूदा समय की WWE Raw चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने लिव मॉर्गन पर संगीन आरोप लगाया है। स्मैकडाउन लाइव के दौरान एलेक्सा ब्लिस ने ट्वीट कर लिव मॉर्गन पर उनकी स्टाइल चुराने का आरोप लगाया। एलेक्सा ने लिखा, “पिंक पिगटेल्स, मैंने इन्हें पहले कहां देखा हैं? #sdlive’।”
Pink pigtails … where have I seen that before ? #sdlive
— Alexa Bliss (@AlexaBliss_WWE) January 10, 2018
इसके बाद अन्य फीमेल रेसलर निया जैक्स ने एलेक्सा का समर्थन करते हुए इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। निया ने लिखा, “लड़खड़ाओ मत मेरी दोस्त। इस समय तुम कामयाबी के शिखर पर हो। इसलिए आपकी नकल तो हो ही सकती हैं। तुमने जो अब तक हासिल किया है उसकी कोई सानी नहीं है। उसे ये घटियापन कर लेने दो।”
Don’t trip bestie, you’re the top of the mountain, imitation is bound to happen. You are untouchable with what you have done, let her have the scraps pic.twitter.com/WwDy8omZ1D
— Nia Jax (@NiaJaxWWE) January 10, 2018
गौरतलब है कि स्मैकडाउन में रूबी रॉयट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन रॉयट एक टीम में हैं। 3 साल NXT में व्यतीत करने के बाद लिव को मेन रोस्टर पर नवंबर 2017 में बुलाया गया। आपको बता दें, एलेक्सा ब्लिस 2 बार पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन रह चुकी है। इस समय वह रॉ चैंपियन हैं। एलेक्सा ने अपने प्रदर्शन से WWE में अलग पहचान बनाई है। ऐसे में उनके स्टाइल को चुराना, उन्हें नागवार गुजरी।
मालूम हो, 28 जनवरी को पहली बार महिला रॉयल रम्बल का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में सारे रेसलर इस खिताब को हासिल करने के लिए अपना पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।