इस बात में कोई दोराय नहीं कि जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन रेसलरों में से एक हैं। पिछले एक डेढ़ दशक से जॉन सीना WWE का मुख्य चेहरा बना हुआ है। इस दौरान उन्होंने 16 बार WWE चैंपियनशिप जीते। हालांकि, जॉन के चाहने वाले और उनसे नफरत करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। फिर भी, जॉन सीना आज जिस मुकाम पर हैं। वो हर किसी को नसीब नहीं होता।
जॉन सीना की हस्ती का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका अभी तक कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है। रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, डोल्फ जिगलर, जैसे कई रेसलरों को WWE आजमा चुका है। लेकिन अब तक बात नहीं बनी है। खैर, इन दिनों जॉन सीना अपनी आने वाली फिल्म ‘BREAKERS’ के प्रमोशन के लिए आयरलैंड में हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम में जॉन सीना ने UFC फाइटर कोनोर मैकग्रेगॉर के बारे में बड़ी बात कही।
सीना ने कहा, ” मैकग्रेगॉर WWE में अच्छा करेंगे। उनमें WWE चैंपियन बनने की काबिलियत है। वह मुझे भी रिंग में हरा सकते हैं। उनमें दर्शकों का मनोरंजन करने के सारे गुण मौजूद है। वह सबसे बेहतर हैं। जिस तरह उन्होंने मेवेदर की फाइट को प्रमोट किया। वह काबिल-ए-तारीफ़ है। मैं आशा करता हूं कि एक दिन वह WWE के सबसे अच्छे सुपरस्टार बनें।”
आपको बता दें, कोनोर मैकग्रेगॉर दुनिया के बेहतरीन UFC फाइटरों में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल फ्लाइड मेवेदर के साथ ‘फाइट ऑफ द सेंचुरी’ का मैच खेला था। इस मैच में उन्हें मेवेदर से हार का सामना करना पड़ा था।