‘द रॉक’ नाम तो सुना ही होगा। जी हां, यह वह नाम है जिसे बचपन से लेकर अभी तक आपने जरूर कहीं न कहीं जरूर देखा होगा। क्योंकि द रॉक यानी ड्वेन जॉनसन वह इंसान हैं, जिन्होंने रेसलिंग में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में अपना करियर बनाया। आज वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। इन्होंने एक एक्टर के तौर पर करियर बनाने के बाद अपनी एक कंपनी शुरू की। यह कंपनी ‘ड्वेन जॉनसन रॉक फाउंडेशन’ के नाम से जानी जाती है।
तीन साल पहले इस कंपनी को लेकर ड्वेन जॉनसन ने बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने प्रोजक्ट रॉक का समझौता एक अमेरिकन ब्रांड अंडर आर्मर से कर लिया था। इन दोनों ने मिलकर जिम के लिए बेहतरीन ‘प्रोजेक्ट रॉक ट्रू इन-इयर हेडफोन्स’ को लॉन्च किया है।
इन इयरफोन्स का टेस्ट ड्वेन जॉनसन के खुद के जिम ‘द आयरन पैराडाइस’ में किया गया है। जो भी इस जिम के बारे में जानता होगा, उसे अच्छी तरह से पता होगा कि यह पोर्टेबल जिम पूरी तरह से आधुनिक और सभी जरूरी मशीनों से लैस है। इसीलिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन जिम वायरलेस हेडफोन्स को भी बेहतर ही तैयार किया गया होगा।
इयरफोन्स के सपोर्टर दिए गए हैं। जिससे कि ये जिम करते हुए या ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिरे नहीं। यहीं नहीं आप इनको पहनकर चाहे जितना चाहे उतना पसीना बहा सकते हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से स्वेट प्रूफ हैं। इसके साथ इसमें न्वाइज़ कैंसलेशन फीचर भी दिया गया है। जिसकी वजह से आप किसी से भीड़-भाड़ वाली या शोर वाली जगह पर भी बात कर सकते हैं।
भले ही ये फालतू की आवाज़ों को इग्नोर करने का फीचर रखते हैं, इसके बावजूद इसमें यूए टालकठरू टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से म्यूज़िक अपने आप कम हो जाता है और आप आसानी से किसी से भी गाने सुनते हुए अचानक बात करना शुरू कर सकते हैं। ये इयरफोन्स जेबीएल के जबरदस्त साउंड सिस्टम के साथ आते हैं। ये एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक का बैकअप देते हैं। यह 20 घंटे के एलुमिनियम चार्जिंग केस के साथ आता है। बाज़ार में इसकी क़ीमत 14, 962 रुपए है।