WWE की हॉट डिवा पेज के फैंस के लिए बुरी खबर है। अब पेज फिर से रिंग में नहीं उतर सकेंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेज की हालत बेहद नाजुक है। इस वजह से उनका फिर से रिंग में उतरना असंभव सा लग रहा है। दरअसल, पिछले दिनों WWE के एक मैच के दौरान पेज को गहरी चोट लगी थी। चोट इतनी गहरी थी कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।
साशा बैंक्स ने पेज को पीछे से एक किक मारा, जिसके बाद वह अचेत होकर गिर पड़ी। रेफरी के द्वारा कहे जाने पर उन्हें इसी हालत में रिंग से बाहर ले जाया गया। लेकिन वेबसाइट pwinsider।com की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस चोट की वजह से पेज को रिटायरमेंट लेना पड़ सकता है। ये मामला ठीक पूर्व WWE सुपरस्टार एज के जैसा ही है। हालांकि, WWE ने पेज की हालत का इस हफ्ते तक डॉक्टर से रिपोर्ट मांगा है।
आपको बता दें, पिछले साल सेक्स टेप लीक होने की वजह से पेज डिप्रेशन में चली गईं थीं। इससे पहले भी वह ड्रग्स लेने की वजह से परेशानियों का सामना कर चुकी हैं। पिछले साल के नवंबर महीने में ही पेज WWE को लौटी थी।
खैर, आने वाले दिनों में पता चल जाएगा कि आखिर पेज की हालत में सुधार आई है या नहीं। लेकिन अगर वह रिटायरमेंट लेती हैं तो ये WWE और उनके फैंस को जोरदार झटका लग सकता है।