बीती रात न्यूयॉर्क के मैनहैटन, बार्कलेज़ सेंटर में WWE RAW की 25वीं सालगिरह का आयोजन किया गया। RAW के 25 साल पूरे होने के जश्न में WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार्स इस समारोह में नजर आए। इस लिस्ट में अंडरटेकर, जॉन सीना, शॉन माइकल्स, डडली बॉयज़, ट्रिश स्ट्रेटस, रिक फ्लेयर और स्टोन कोल्ड जैसे सरीखे शामिल थे। लेकिन इन सब के बीच एक नाम जो लोगों की नजरों से नदारद रहे, वो रैंडी ऑर्टन थे। इस जश्न में रैंडी ऑर्टन को नहीं बुलाया गया।
WWE का ये फैसला रैंडी ऑर्टन की पत्नी को नागवार गुजरी और उन्होंने सारा गुस्सा अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर निकाला। किम ऑर्टन ने अपने पति रैंडी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “क्या कोई मुझे समझा सकता है कि रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर रैंडी ऑर्टन को क्यों नहीं बुलाया गया। वो ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, केन और सीना से ज्यादा RAW के एपिसोड्स में नजर आए हैं।
उन्होंने आगे लिखा, “लिस्ट काफी अच्छी है? तो फिर भी रैंडी ऑर्टन को क्यों नहीं? उन्होंने RAW के इतिहास में कई यादगार मैच दिए हैं। वह प्रोमो में दिखे लेकिन शो में नजर नहीं आए। आपलोग शो एन्जॉय करिए, मैं तो अपने बच्चों के साथ मारियोकार्ट गेम खेलूंगी।”
आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन 13 बार के WWE चैंपियन रहे हैं। साथ ही उन्होंने WWE में कई मुकाम हासिल किए हैं। ऐसे में उनका आना तो बनता है।