WWE सुपरस्टार समोआ जो के फैंस के लिए बुरी खबर है। 28 जनवरी को होने वाले रॉयल रंबल से समोआ जो बाहर हो सकते हैं। इस हफ्ते रॉ के एक मैच में रायनो के खिलाफ वह चोटिल हो गए थे। मैच के दौरान समोआ जो के पैर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें WWE के मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट से हटा दिया गया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक समोआ जो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
डॉक्टरों की मानें तो उनके पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोट आई है। समोआ जो का जल्द ही MRI स्कैन होगा और कुछ दिनों वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आएंगे। चोट से ठीक होने के लिए उन्हें प्लेटलेट्स युक्त प्लाज़्मा इंजेक्शन पैर में लगवाने पड़ेंगे। उन्हें रिकवर होने में 2 हफ्ते से 2 महीने का टाइम लग सकता है। उनकी मौजूदा हालत को अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
वैसे समोआ जो पहले सुपरस्टार नहीं हैं, जिनपर रंबल मैच में शामिल न होने को लेकर खतरा मंडरा रहा है। उनसे पहले WWE सुपरस्टार पेज को एक लाइव इवेंट के दौरान चोट लगी थी। इस वजह से उनका भी रंबल मैच में हिस्सा लेना संदिग्ध लग रहा है।
आपको बता दें, WWE द्वारा पुरुष रॉयल रंबल मैच के लिए अब तक 11 रैसलरों के नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें जॉन सीना, फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, इलायस, बैरन कॉर्बिन, वोकन मैट हार्डी, समोआ जो, ब्रे वायट, एडन इंग्लिश और रूसेव शामिल हैं। WWE की आधिकारिक वेबसाइट से समोआ जो का नाम फिलहाल हटाया नहीं गया है। ऐसे में वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात का पता आने वाले दिनों में ही चल पाएगा।