महाबली शेरा के नाम से प्रसिद्द अमनप्रीत सिंह को WWE ने साइन किया है। अब वह WWE के रिंग में विरोधी रेसलर को धूल चटाते दिखेंगे। इस बात की जानकारी खुद WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। इससे पहले महाबली शेरा TNA (इम्पैक्ट रैसलिंग) के भी हिस्सा रह चुके हैं।
“I came to the US with the dream that someday, I am going to make my country proud.”@WWEUniverse in #India, please welcome the latest addition – #AmanpreetSingh!
Read more here: https://t.co/Ls4RmqvqAK pic.twitter.com/56WK9TU6vu
— WWE (@WWEIndia) February 15, 2018
महाबली शेरा की साइनिंग के बाद WWE सुपरस्टार मैट हार्डी ने ट्विटर अकाउंट पर उनका स्वागत किया। मैट हार्डी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “WWE NXT के क्षेत्र में तुम्हारा स्वागत है। WWE में तुम्हें देखकर मुझे ख़ुशी हुई।
Welcome to the TERRITORY of @WWENXT, @MahabaliShera..
You are a STERLING SOUL & I am DELIGHTED that you have arrived. https://t.co/KxI9xIYlng
— #WOKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 15, 2018
आपको बता दें,महाबली शेरा की लंबाई 6 फुट 2 है और वजन 240 पाउंड है। शेरा को बचपन से ही रेसलिंग में दिलचस्पी थी। उन्होंने बॉडी बिल्डर के तौर पर कई लोकल प्रतियोगिता जीते हैं। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा। उनकी ट्रेनिंग सैवियो वैगा और एल स्नो की देखरेख में हुई है। भारतीय रेसलिंग में अपनी अमिट छाप छोड़ने के बाद वह यूएस और यूके चले गए।
महाबली शेरा दारा सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। इसके अलावा वह कौन बनेगा करोड़पति और सीआईडी जैसे टीवी सीरियल में भी दिख चुके हैं। वहीं, उनके रेसलिंग करियर की बात करें तो महाबली शेरा ने TNA में एक साल बिताया था। इसके बाद वह 2014 में एक बार फिर TNA की दुनिया में लौटे। वहीं TNA में साल 2017 तक शेरा ने काम किया। इस दौरान 2015 से लेकर 2018 इंडी सर्किट में काम किया।