बीते गुरुवार को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के प्रेसिडेंट डाना व्हाइट Fox Sports के शो पर नजर आए। इस शो में डाना व्हाइट ने UFC के भविष्य की संभावनाओं पर बातें की। साथ ही उन्होंने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की वापसी के संकेत भी दिए। डाना व्हाइट के मुताबिक़, लेसनर बहुत जल्द UFC में फाइट करते दिख सकते हैं।
गौरतलब है कि साल 2006 में ब्रॉक लेसनर ने WWE को छोड़ MMA ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद साल 2008 में उन्होंने UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। यहां रहते हुए लेसनर चैंपियन बने और कामयाबी हासिल की। उन्होंने अपने पहले फाइट में ही मार्क हंट को नॉकआउट कर मैच अपने नाम किया था। लेसनर ने फ्रैंक मिर, हीथ हैररिंग, रैंडी क्यूचर और शेन कार्विन के खिलाफ जीत हासिल की। इसके बाद वह फिर साल 2012 में WWE लौटे। जहां वह पार्ट टाइमर रेसलर के तौर पर नजर आए।
Here’s our full interview with @DanaWhite as he announces the #UFC222 card, addresses the Woodley-Diaz rumors and @FloydMayweather‘s chances of coming to the UFC! https://t.co/kr7TWez9NL
— FOX Sports: UFC (@UFCONFOX) February 8, 2018
शो में जब प्रेसिडेंट व्हाइट से लेसनर की वापसी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,”सब कुछ संभव है। ब्रॉक ने हमेशा अपना इंटरेस्ट दिखाया है कि वह UFC में फाइट करना चाहते हैं। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी, अगर लेसनर एक बार फिर से लड़ने आए।”
वैसे आपको बता दें, ब्रॉक का WWE के साथ रैसलमनिया 34 तक का करार है। फ़िलहाल, वह WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। ब्रॉक लेसनर का सामना अब एलिमिनेशन चैंबर के विजेता से होगा।