मौजूदा दौर के सबसे बड़े WWE सुपरस्टार जॉन सीना हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार जॉन सीना अपनी एक ट्वीट की वजह से खूब चर्चा बटोर रहे हैं। जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की बेला के लिए ट्वीट की है। जिसमें उन्होंने निक्की बेला के लिए प्यार भरा संदेश लिखा है।
जॉन ने लिखा, “कल अपनी सपनों की रानी और परिवार के साथ एक अर्थपूर्ण, भावनात्मक और शानदार दिन गुजारा। निकोल मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुमने मुझे एकजुटता के महत्व का एहसास दिलाया।”
Such a wonderful, meaningful, emotional day yesterday with the woman of my dreams and both of our families. I love you Nicole, you’ve made me realize the importance of togetherness.
— John Cena (@JohnCena) January 14, 2018
आपको बता दें, बीते शनिवार को जॉन सीना ने अपनी सगाई की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में जॉन और निक्की के कई करीबी दोस्त मौजूद थे। इस पार्टी में दोनों कपल्स ने जमकर मस्ती की। साथ ही इस मौके का शानदार लुत्फ़ उठाया। जॉन सीना के इस ट्वीट पर निक्की ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “मेरा प्यार।।सच में वो बहुत शानदार था। लव यू टू जॉन।”
Aww my Love… It was so magical. Love you too John. ❤️ https://t.co/QJAtxBRJjy
— Nikki & Brie (@BellaTwins) January 14, 2018
आपको बता दें, जॉन और निक्की लगभग पांच सालों से एक साथ हैं। इनकी जोड़ी WWE की सबसे पावरफुल और हॉट जोड़ियों में से एक है। फिलहाल, दोनों रेसलर आगामी रॉयल रंबल के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। रॉयल रंबल का आयोजन 28 जनवरी को फिली में होगा।