WWE ने एक बड़ा कदम उठाते हुए क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे को सस्पेंड कर दिया है। मंडे नाइट रॉ शुरू होने से ठीक पहले WWE ने एंजो अमोरे को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। दरअसल, एक महिला ने इस स्टार रेसलर पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दुःख जाहिर करते हुए इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ” इस बात को काफी वक्त हो गया है और इस बारे में बताते हुए काफी डर लग रहा है। अक्टूबर महीने में WWE स्टार एंजो अमोरे, टायलर ग्रोसो और टूपूआर ने मेरा रेप किया। उसके बाद करीब 45 दिन तक मैं मेंटल हॉस्पिटल में रही। ये अच्छे लोग नहीं हैं।”
OKAY..it’s been long enough & I have been so so scared to share this. I was raped in mid October by the WWE Enzo Amore (also known as Eric Arden) & Tyler Grosso & TOOPOOR let it happen as accomplices. I was in a mental hospital for 45 days after it. They ARE NOT good people. pic.twitter.com/VhyG6oaDwg
— philomena (@missgucciwitch) January 22, 2018
इस ट्वीट के साथ उन्होंने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “टूपूअर ने एंजो अमोरे को लेकर मुझसे एक बेहद आपत्तिजनक काम करने को कहा। उसके बाद एंजो अमोरे ने मुझसे काफी बुरा बर्ताव किया और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनाया। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे सिर्फ थोड़ा बहुत ही याद है। उस घटना के बाद से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।”
BTW the treatment stay was supposed to be 45 days long but I started using my roommates phone around day 20 to get on social media & I left the center against medical advice around 26 days
— philomena (@missgucciwitch) January 22, 2018
प्रो रैसलिंग शीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फीनिक्स पुलिस डिपार्टमेंट ने इस मामले को आड़े हाथ लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले को लेकर आगे जांच चल रही है। वैसे, एंजो अमोरे के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला है कि वह 18 अक्टूबर के दिन एरिजोना के फीनिक्स में थे और अगले दिन कैलिफॉर्निया में।
आपको बता दें, 28 जनवरी को होने वाले रॉयल रम्बल पीपीवी में एंजो अमोरे का सामना सैड्रिक एलैक्जेंडर से क्रूजरवेट चैंपियनशिप में होना था। लेकिन, WWE से निकाले जाने के बाद शायद हीं वह इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले पाएं। या फिर हो सकता है WWE इस मैच को रद्द भी कर दें।