मौजूदा समय में के सबसे स्टाइलिश रेसलर एजे स्टाइल्स आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दुनिया भर में उनके स्टाइल के लोग दीवाने हैं। खासकर जब वह रिंग में एंट्री करते हैं तो नजारा देखते बनती है। एजे स्टाइल्स ने भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल को हराकर दूसरी बार WWE का खिताब जीता। आइये आपको बताते हैं इस सुपरस्टार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें :
एजे स्टाइल्स और रिक फ्लेयर में गहरे संबंध हैं। एक समय रिक फ्लेयर एजे स्टाइल्स के मैनेजर भी थे।
एजे स्टाइल्स और रिक फ्लेयर
मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को WWE ने साल 2002 में साइन करने से रिजेक्ट कर दिया था।
WWE ने कभी किया था रिजेक्ट
WWE साइन करने से पहले एजे स्टाइल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग में थे।
एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप
स्टाइल्स ने अपने शरीर पर अपने बच्चों के जन्मदिन की टैटू गुदवाए हैं।
स्टाइल्स के टैटू
एजे स्टाइल्स दुनिया के ऐसे पहले रेसलर हैं जिन्होंने NWA, TNA, IWGP और WWE चैंपियनशिप जीते।
पहले रेसलर हैं एजे स्टाइल्स