WWE की बेहतरीन डीवा में से एक निकी बेला हाल ने टीवी पर RAW से वापसी की थी। उसके बाद ये अफवाह भी फैलाई गई कि WWE मैनेजमेंट मौजूदा RAW की महिला चैंपियन रौंडा राउजी के खिलाफ उतारने की तैयारी में है। कंपनी दर्शकों के लिए ये मुकाबला एवुल्यूशन पे-पर-व्यू के नाम से कराने के बारे में सोच रही है, इसलिए इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है।
बेला जो इधर WWE में नजर नहीं आ रही हैं, जबकि वह टोटल डीवा और टोटल बेला टीवी रियलिटी शो में ज्यादा व्यस्त रही हैं। जिसके बाद मिले खाली समय में वह ताहो लेक, नेवाडा में छुट्टियां बिता रही हैं, जो दुनिया की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। देखें तस्वीरेंः
WWE की आइकन बेला ने नेवाडा में अपने स्टाइल में पोज देते हुए सांसे थाम देने वाली तस्वीरें क्लिक करवाईं।
पहुंचने के बाद पोज
किसी भी खूबसूरत लोकेशन के शानदार नजारे का लुत्फ तभी उठाया जा सकता है, जब एक हाथ में वाइन हो।
वाइन के साथ एंजॉय
पूर्व डीवा चैंपियन ने ताहो में अपने दिन की शुरुआत मार्निंग वर्कआउट से की, क्योंकि उनकी बॉडी के लिए ये बहुत जरूरी है।
मार्निंग वर्कआउट
निकी बेला ने ताहो झील के बारे में अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन हैप्पी प्लेस के साथ एक तस्वीर साझा की है।
खुशहाल निकी
निकी ने ताहो में अपने बेस्ट फ्रेंड पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा समय में स्मैकडाउन की मैनेजर पेज के साथ पैराग्लाइडिंग भी की। बेला ने लिखा, ” दोनों मजबूत इरादों वाली हैं और डर को आज मात देने चली हैं।”
एडवेंचर करने की कोशिश
नाव में लेक के किनारों पर निकी बेला ने धूप का आनंद लिया।
धूप का आनंद लेती हुई
बेला ने ताहो से निकलने से पहले इंस्टाग्राम पर भावुकता के साथ लिखा, ताहो इन खूबसूरत पलों के लिए शुक्रिया, यहां आकर मेरी आत्मा वाकई तारोताजा हो गई।
भारी मन से कहा अलविदा