दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी एड्डी हॉल को WWE से जुड़ने का ऑफर मिला है। हालांकि 29 वर्षीय इस ताकतवर आदमी ने फ़िलहाल अपना अंतिम निर्णय नहीं लिया है। लेकिन WWE ने उनकी ताकत को भुनाने के बारे में सोच लिया है। ब्रिटेन के रहने वाले हॉल मौजूदा समय में दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी हैं।
WWE को दुनिया के ताकतवर लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए जाना जाता है। WWE ने इससे पहले मार्क हेनरी और ब्राउन एस्ट्रोमैन को अपने साथ जोड़कर इनकी लोकप्रियता को बेहतरीन तरीके से भुनाया है। WWE इसी क्रम में मौजूदा समय के सबसे ताकतवर आदमी एड्डी हॉल को अपने साथ जोड़ने का प्रस्ताव दिया है।
WWE पहले भी कर चुका है ऐसा
अपने एक हालिया इंटरव्यू में एड्डी हॉल ने इस बात का खुलासा किया है कि WWE से जुड़ने के लिए उनके पास ऑफर है। जिसका कारण भी उन्होंने अपनी ताकत को बताया है।
हॉल ने खुद किया खुलासा
अफवाह ये भी फैली हुई है कि जल्द ही हॉल दुनिया के सबसे ज्यादा ताकतवर आदमी के तमगे से संन्यास ले लेंगे। हालांकि अभी उनकी उम्र 29 ही है, लेकिन उन्हें WWE में अपना भविष्य बेहतर नजर आ रहा है।
WWE में हॉल का भविष्य है बेहतर
हॉल ने अपनी संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि वह WWE से जुड़ना पसंद करेंगे। क्योंकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी तो हैं, साथ ही वह ब्रिटेन के रहने वाले भी हैं। इसके अलावा वह कहते हैं कि ब्राक लेसनर को रिप्लेस करने से वह खुश होंगे।
हॉल को पसंद हैं WWE
एड्डी हॉल ब्रिटेन के रहने वाले हैं, साल 2017 में उन्होंने दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी होने का टाइटल जीता है। उनका जन्म स्टैफ़ोर्डशायर के न्यूकैसल-अंडर-लाइम में हुआ था। दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी के तौर पर उन्होंने जब अपना करियर नहीं शुरू किया था। तब वह शोर्पशायर में मैकेनिक हुआ करते थे। पिछले साल उन्होंने दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी का ख़िताब जीतकर काफी नाम कमाया है।
कौन हैं एड्डी हॉल